नई दिल्ली/ फरीदाबाद :सब्जी मंडियों में सब्जियों के दाम आधे हो गए हैं. वहीं सब्जियों के दाम गिरने से सब्जी उगाने वाले किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसान कह रहा है कि पैदावार कम हो गई है और सब्जियों के दाम गिरने से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है.
किसान मानते हैं कि इतनी मेहनत करने के बाद भी सब्जी काफी डाउन रेट पर बिक रही है. सब्जियों की पैदावार में उनकी मेहनत तो पूरी हो रही है, लेकिन उन्हें वो दाम नहीं मिल पा रहा है जो मिलता है और वे जिसकी कल्पना करते हैं.
किसान लक्ष्मण गुर्जर की मानें तो वे मंडी में टमाटर लेकर आए हैं. सब्जी की पैदावार में खर्चा ज्यादा है, लेकिन मंडी में उन्हें वो दाम नहीं मिल रहे हैं जो उनकी मेहनत के उन्हें मिलने चाहिए.