दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल में छठ पर्व को लेकर तैयारियां शुरू - पलवल न्यूज

पलवल के अगवानपुर गांव स्थित छठ घाट पर छठ पर्व की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस दौरान कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी इंतजाम किए गए हैं. लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से छठ घाट पर छठ पर्व मनाने की अनुमति नहीं दी गई है.

Preparations begin for Chhath festival in Palwal
पलवल में छठ पर्व को लेकर तैयारियां शुरू

By

Published : Nov 6, 2020, 12:10 PM IST

नई दिल्ली/पलवल :अगवानपुर गांव स्थित छठ घाट पर छठ पर्व की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. हालांकि कोरोना काल के चलते इस वर्ष छठ पर्व में केवल सिमित लोग ही हिस्सा ले पाएंगे.

पलवल में छठ पर्व को लेकर तैयारियां शुरू

पूर्वांचल जन कल्याण समिति के प्रधान विजय पटेल का कहना है कि उन्होंने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते सीमित लोगों के साथ छठ पर्व को अगवानपुर गांव स्थित छठ घाट पर मनाने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं. विजय पटेल का कहना है कि छठ पर्व के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

पटेल का कहना है कि पिछले वर्ष पूर्वाचल जनकल्याण समिति पलवल के तत्वावधान में छठ पूजन समारोह एवं महोत्सव का आयोजन अगवानपुर गांव स्थित छठ घाट में किया गया था. वहीं उससे पहले छठ पर्व को पलवल की ब्राह्मण धर्मशाला में अस्थाई रूप से छठ घाट बनाकर मनाया जाता था. उनका कहना है कि उनकी समस्या को देखते हुए सरकार ने अगवानपुर गांव में 1 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से भव्य छठ घाट बनवाया है.

पटेल का कहना है कि छठ पर्व को मनाने के लिए घाट की साफ- सफाई करवाई जा रही है. घाट की साफ - सफाई के बाद उसे सजाया जाएगा. जिसके बाद घाट में पानी भरा जाएगा. विजय पटेल का कहना है कि प्रत्येक वर्ष छठ पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान दूर - दराज से लोग हिस्सा लेते है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते उनका त्यौहार धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा. इस बार छठ पर्व में केवल सिमित लोग ही हिस्सा लेंगे.

प्रधान विजय पटेल का कहना है कि जो लोग मेहनत-मजदूरी का काम करते है और किराए के मकान में रहते है. केवल वही लोग इस बार इस पर्व में हिस्सा ले पाएंगे. वहीं जो जो लोग अपने मकानों में रहते हैं. वो अपने घरो में ही छोटा सा घाट बनाकर अपने घरो पर ही इस त्यौहार को मनाएंगे. उन्होंने कहा कि छठ पर्व को मनाने की अनुमति देने के लिए उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है. साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए सैनिटाइजर की मशीने खरीद ली गई हैं और मास्क भी तैयार करवा लिए गए है.

पटेल का कहना है कि इस बार छठ पर्व कार्यक्रम में पलवल विधायक दीपक मंगला और पृथला से विधायक नैनपाल रावत मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद की चेयरपर्सन इंदु भारद्वाज रहेंगी. अब होगा की क्या जिला प्रसाशन इस पर्व को मनाने के लिए अनुमति करता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details