नई दिल्ली/फरीदाबाद: सूरजकुंड परिसर में इस बार 32वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला लगाया जाएगा. ये मेला 1 फरवरी से शुरू होकर 17 फरवरी तक चलेगा. इस बार मेले में मेला पार्टनर उज्बेकिस्तान है और 40 से अधिक देशों के कलाकार हस्तशिल्प के इस मेले में भाग लेंगे.
सूरजकुंड मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर, 1500 से ज्यादा दुकानें तैयार - सूरजकुंड मेला तारीख 2020
फरीदाबाद में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले को लेकर हरियाणा टूरिज्म विभाग के अधिकारियों ने मेला परिसर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया है.
![सूरजकुंड मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर, 1500 से ज्यादा दुकानें तैयार preparation for surajkund craft mela is underway in faridabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5694204-thumbnail-3x2-final.jpg)
मेला परिसर में मेले की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. दुकानें और हट्स तैयार किए जा रहे हैं. लगभग 1500 से ऊपर दुकानें इस बार तैयार की गई हैं. इसके साथ ही मेले में आने वाले लोगों के लिए सुविधाएं भी मेले में बढ़ाई गई हैं. लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है. 25 से 26 जनवरी तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी.
हरियाणा टूरिज्म के अधिकारी राजेश जून ने बताया कि वह लगातार मेले को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं. चाहे उसमें लोगों के लिए मेले के अंदर सुविधाओं की बात हो या फिर लोगों के लिए यहां तक पहुंचने के लिए साधनों की बात हो. उन्होंने कहा कि इस बार के मेले में पिछली बार से भी ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है.