दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

आदर्श आचार संहिता का असर, पब्लिक प्लेस से उतारे जा रहे नेताओं के पोस्टर - फरीदाबाद न्यूज

प्रदेश भर में आदर्श आचार सहिंता लागू होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है. फरीदाबाद और गुरुग्राम में कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने नेताओं और राजनीतिक दलों के पोस्टर और होर्डिंग उतारे.

उतारे जा रहे नेताओं के पोस्टर

By

Published : Sep 23, 2019, 9:48 PM IST

फरीदाबाद/गुरुग्राम: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. 21 सितंबर को चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 24 अक्टूबर को परिणाम आएंगे. प्रदेश में आचार सहिंत भी लागू कर दी गई है.

उतारे जा रहे नेताओं के पोस्टर,देखें वीडियो

राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रदेशभर में जगह-जगह होर्डिंग लगा रखे थे इस पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने चाबुक चलाना शुरू कर दिया है. चुनाव आयोग ने सड़कों पर लगे पोस्टर और होर्डिंग उतारने के सख्त आदेश दे दिए हैं.

होर्डिंग पर फरीदाबाद नगर निगम की कार्रवाई
चुनाव आयोग के आदेश के बाद फरीदाबाद में नगर निगम और गुरुग्राम में नगर परिषद ने इन पर कार्रवाई करने के लिए टीम बनाई हैं. इन टीमों ने होर्डिंग हटाओ अभियान चलाते हुए होर्डिंग और पोस्टर हटाना शुरू कर दिया है. होर्डिंग चाहे किसी सत्ताधारी दल का हो या या किसी स्थानीय नेता का बिना कि पक्षपात के निगम सभी के होर्डिंग को हटा रहा है. और बहुत ही जल्द शहर के सभी होर्डिंग और पोस्टरों को हटा दिया जाएगा.


होर्डिंग पर सोहना नगर परिषद की कार्रवाई

गुरुग्राम के सोहना में नगर परिषद ने होर्डिंग हटाने के लिए सबसे पहले कार्रवाई गांव धुनेला से की है. इस कार्रवाई में परिषद के कर्मचारियों सड़क के किनारे लगे पोस्टरों को उतार कर ट्रेक्टर-ट्रोली में भरकर ले गए. वहीं अधिकारियों का कहना है कि किसी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन हो इसके लिए ये कार्रवाई की जा रही है
.

ABOUT THE AUTHOR

...view details