नई दिल्ली/पलवल: विधायक दीपक मंगला ने नगर परिषद द्वारा घर-घर से कूड़ा इकट्ठा करने वाली 10 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, लेकिन इन गाड़ियों की हालत देखकर लगता है कि सिर्फ खानापूर्ति की गई है. इनमें से ज्यादातर गाड़ियां पूरी तरह से कंडम में हैं. उनके टीन और लोही की पत्तियां पूरी तरहे से गली हुई हैं. कईयों में ना तो हाइड्रोलिक प्रेशर है और ना ही जीपीएस सिस्टम, यहां तक कि कई गाड़ियों पर तो नंबर प्लेट भी नहीं है. जब इस बारे में पलवल नगर परिषद के जेई दिगंबर सिंह से बात की तो वो इन सभी आरोपों को नकारते दिखे, लेकिन तस्वीरों में आप साफ-साफ देख सकते हैं. क्योंकि तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलती.
नगर परिषद नियमों को ताक पर रखकर टेंडर के नियमों की अनदेखी कर रह है. बिना ढके कूड़े डालने पर नगर परिषद 100 रुपये प्रति चक्कर जुर्माना कर सकता है, लेकिन यहां तो खुलेआम नियमों की अवहेलना हो रही है. अभी तक किसी का एक रुपये का भी चालान नहीं किया गया. बिना ढके ही कूड़े डंपिंग स्टेशन भेजा जा रहा है. जिसकी वजह से लोगों को बीमारियों को भय सताने लगा है.