नई दिल्ली/पलवल:जिले में पल्स पोलियो अभियान के अंर्तगत 1 लाख 9 हजार 112 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई. उप सिविल सर्जन डा. रेखा ने बताया कि जिले में 60 प्रतिशत टारगेट पूरा कर लिया गया है. अभियान के दूसरे दिन आज जिले में डोर टू डोर पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है. उन्होंने बताया दो दिनों में पोलियो की खुराक पिलाने का ये कार्य शतप्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा.
पहले दिन पिलाया गया एक लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियो की खुराक
उप सिविल सर्जन डॉ. रेखा ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 1 लाख 82 हजार 842 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एरिया वाईज टीमें गठित की गई. अभियान के पहले दिन 1 लाख 9 हजार 112 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई.