नई दिल्ली/फरीदाबाद:सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली फरीदाबाद पुलिस किस तरह के कारनामे कर रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि थाने में एक महिला अपने चोरी की रिपोर्ट लिखाने के लिए आई, तो वहां पर महिला का नंबर लेकर एएसआई अशोक कुमार ने ले लिया और फिर उसके नंबर पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजेने शुरू कर दिए.
फरीदाबाद पुलिस की खाकी ऐसे पुलिस कर्मचारियों के चलते कई बार दागदार हो चुकी है. इससे पहले भी कई इस तरह की वारदातें हुई हैं. जिसमें पुलिसकर्मी के द्वारा पीड़ित पर गलत नजर डाली गई है. दरअसल संजय कॉलोनी की रहने वाली एक महिला के घर में कुछ समय पहले चोरी हुई थी, जिसमें वो शिकायत देने के लिए मुजेसर थाने में पहुंची. महिला की शिकायत तो ले ली गई, लेकिन उसकी शिकायत पर 15 दिनों तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.