नई दिल्ली/पलवल:जिले में ओवरलोड वाहनों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई रोक नहीं लग पा रही है. जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. ताजा मामला होडल का है. जहां रविवार को एक ओवरलोड ट्रैक्टर ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है और वो यूपी पुलिस में तैनात था. जिला पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और जांच शुरू कर दी है.
ये घटना उस समय घटी जब राहुल और उसका भाई वीरेंद्र पलवल के गांव बंचारी से किसी दोस्त से मिलकर वापस मथुरा यूपी जा रहे थे. जैसे ही वो पुन्हाना मोड़ के निकट पहुंचे तो सामने से धान से भरे एक ट्रैक्टर ने राहुल की बाइक में सीधी टक्कर मार दी. जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में राहुल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.