दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई - delhi ncr news

कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण चालू है. इस चरण में पुलिस ने भी सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है.

police taking strict action against those who break the lockdown in faridabad
लॉकडाउन

By

Published : Apr 18, 2020, 1:12 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:लॉकडाउन का दूसरा चरण जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. वैसे ही पुलिस ने भी अपना सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है. पुलिस ऐसे लोगों पर ध्यान रख रही है. जो घर से जरूरी सामान खरीदने का बहाना बनाकर निकलते हैं और फिर मार्केट घूम कर वापस आ जाते हैं. पुलिस ऐसे लोगों की पहचान कर और बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को उठक बैठक कराकर सजा दे रही है.

लॉकडाउन तोड़ने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई

लॉकडाउन तोड़ने वाला कोई युवा हो या फिर कोई बुजुर्ग, फरीदाबाद पुलिस सभी को एक समान सजा दे रही है. लॉकडाउन के दूसरे चरण में पुलिस ने अपने सख्त तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. पुलिस ना तो सड़क पर घूमने वाले लोगों को बख्श रही है, ना ही पार्कों में सैर करने वाले लोगों को.

उठक बैठक कराकर पुलिस दे रही सजा

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि पुलिस ने लोगों को साफ हिदायत दी हुई है कि वह घरों से बाहर न निकलें. वहीं जरूरी सामान की खरीदारी के समय एक व्यक्ति घर से बाहर निकले. लेकिन कुछ लोग इसका फायदा उठाकर घर से जरूरी सामान खरीदने का बहाना बनाकर मार्केट घूम कर वापस आ जाते हैं. वहीं कुछ लोग शाम के समय पार्क में टहलने के लिए निकलते हैं. पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है . वहीं पार्क में टहलने वाले और मार्केट में बिना वजह के जाने वाले लोगों को उठक बैठक कराकर सजा दी जा रही है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने 430 मुकदमें दर्ज किए हैं. जिनमें 583 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि ये सभी वो लोग हैं जो लॉकडाउन तोड़ कर घरों से बाहर निकले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details