दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन 2.0: फरीदाबाद-बदरपुर टोल प्लाजा पर पुलिस कर रही सख्त चेकिंग

फरीदाबाद बदरपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. जहां आने-जाने वाले वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है. दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर होने के कारण पुलिस सुरक्षा में कोई भी समझौता नहीं कर रही है.

police strict checking at faridabad badarpur toll plaza
फरीदाबाद-बदरपुर टोल प्लाजा

By

Published : Apr 20, 2020, 7:07 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा को लोगों के लिए खोल दिया गया है. टोल प्लाजा तक पहुंचने वाले वाहनों को पुलिस जांच करने के बाद ही आगे जाने दे रही है. टोल प्लाजा तक सिर्फ वहीं गाड़ियां पहुंच रही हैं जो जरूरी सर्विस देने वाली हैं या फिर जिनके पास मूवमेंट पास है.

टोल प्लाजा पर पुलिस कर रही सख्त चेकिंग

फरीदाबाद बदरपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. जहां आने-जाने वाले वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है. दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर होने के कारण पुलिस सुरक्षा में कोई भी समझौता नहीं कर रही है. जांच के दौरान पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करते नजर आई.

लोगों के बैग चेक कर रही पुलिस

पुलिस के चेकिंग में कई गाड़ियों में शराब की बोतलें पाई गई. जिनको जब्त कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की. पुलिस सिर्फ जरूरी काम से बाहर निकलने वालों को ही पास दे रही है. पुलिस चेकिंग में दो पहिया वाहनों जैसे मोटरसाइकिल, स्कूटी की भी चेकिंग की जा रही है. यहां तक की लोगों के बैग को भी पुलिस चेक कर रही है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में 20 अप्रैल से देश के कुछ इलाकों में आर्थिक गतिविधियों में छूट देने की बात कही थी. जिसके बाद देश के सभी टोल प्लाजा पर 20 रविवार मध्य रात्रि से टोल वसूलना शुरू हो गया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सभी टोल कंपनियों को टोल प्लाजा चालू करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से कंपनियों ने टोल टैक्स वसूलने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details