दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की बड़ी कार्रवाई, डबुआ कॉलोनी से 5 बाल मजदूरों का रेस्क्यू - police rescues 5 child laborers faridabad

फरीदाबाद पुलिस ने 5 बाल श्रमिकों को छुड़ाया है. जिनमें एक बच्ची भी शामिल हैं. ये बच्चे डबुआ कॉलोनी की एक वर्कशॉप में काम कर रहे थे.

पुलिस ने 5 बाल मजदूरों को छुड़ाया

By

Published : Nov 17, 2019, 11:26 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 11:50 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा में बाल श्रम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी से सामने आया है. पुलिस ने यहां से 5 बाल श्रमिकों को छुड़ाया है. पुलिस ने वर्कशॉप के मालिक के खिलाफ मुकादमा दर्ज किया है.

पुलिस ने 5 बाल मजदूरों को छुड़ाया

पुलिस ने बच्चों का छुड़ाया

क्राइम ब्रांच अधिकारी अमर सिंह ने मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन से उनके पास एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि डबुआ कॉलोनी में कुछ बच्चों से बाल श्रम कराया जा रहा है. जिस पर एक्शन लेते हुए हम वहां पहुंचे और वहां पर देखा कि कुछ बच्चों से बाल श्रम कराया जा रहा है.

इन बच्चों की उम्र लगभग 10 से 12 साल थी, जिनमें एक बच्ची भी शामिल थी. मामले पर कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ बाल श्रम कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर दी गई है और बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

क्राइम ब्रांच के अधिकारी का कहना है कि वर्कशॉप पर फैक्ट्री चलाने वाले लोगों को ये सोचना चाहिए जब वो अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर कामयाब बनाना चाहते हैं तो फिर दूसरे बच्चों से पढ़ने लिखने का अधिकार वो क्यों छीन रहे हैं.

साथ ही अधिकारी ने सभी माता-पिता से और शहरवासियों से प्रार्थना है कि आप लोगों को अगर कहीं भी कोई भी बच्चा बाल मजदूरी करता दिखाई दे तो उनकी सूचना 109 डायल कर कर जानकारी दें. जिससे उन बच्चों को रेस्क्यू किया जा सके.

Last Updated : Nov 17, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details