दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबादः थाने में महिला की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों को मिली जमानत - हरियाणा

थाने में महिला की पिटाई करने के मामले में पांचों पुलिसकर्मियों को स्थानीय अदालत से जमानत मिल गई है. विभाग ने इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.

पुलिसकर्मियों को मिली जमानत

By

Published : May 28, 2019, 11:42 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: ईटीवी भारत ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में बने आदर्श नगर थाने का दौरा किया. जहां पर अक्टूबर 2018 की रात में एक महिला को पुलिसकर्मियों के द्वारा पूछताछ के नाम पर बेल्ट से पिटाई की गई थी.

पुलिसकर्मियों को मिली जमानत

पुलिस आयुक्त ने की कार्रवाई
अक्टूबर 2018 की रात को पुलिसकर्मियों द्वारा महिला को लाया गया था और थाने में बने पार्क में महिला के साथ मारपीट की गई थी. इस मामले की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त द्वारा दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड और एसपीओ को बर्खास्त कर दिया गया है.


आरोपियों ने अपनी जमानत याचिका जिला सेशन कोर्ट फरीदाबाद में दाखिल की. जहां से उनको जमानत मिल चुकी है. बता दें कि अभी तक पुलिस पीड़िता का पता नहीं लगा पाई है ना ही पीड़िता मीडिया के सामने आई है.


महिला पर आरोप
पुलिस ने अपने बयान में दावा किया कि उनको सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ के पार्क नंबर 3 में एक महिला और पुरुष गलत काम कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर महिला के साथ जो पुरुष था वहां से भाग गया था, लेकिन महिला को पुलिसकर्मियों ने मौके से ही पकड़ लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details