दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शराब माफियाओं का आतंक जारी!, अवैध रूप से शराब की कर रहे बिक्री - lockdown in faridabad

कोरोना वायरस के चलते हरियाणा में शराब के ठेकों को बंद कर दिया गया है. फिर भी शराब माफिया अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं. जिसपर पुलिस कड़ी कार्रवाई करते हुए 83 मुकदमें दर्ज कर चुकी है. लेकिन फरीदाबाद अबकारी विभाग ने अभी तक एक भी मुकदमा दर्ज नहीं कर पाया है. उल्टे वह अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त है.

police lodges 83 cases against liquor mafia in lockdown in faridabad
शराब माफियाओं का आतंक जारी!

By

Published : Apr 15, 2020, 8:29 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:लॉकडाउन में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ एक तरफ जहां पुलिस अब तक 83 मुकदमें दर्ज कर चुकी है. वहीं एक्साइज डिपार्टमेंट की नजर में पूरे जिले में कहीं भी अवैध शराब बिकती नजर नहीं आ रही है. फरीदाबाद पुलिस लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है.

शराब माफियाओं का आतंक जारी!

कोरोना वायरस की महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन है और फरीदाबाद में भी इस लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. वहीं पूरे हरियाणा में शराब के ठेकों को बंद कर दिया गया है. शराब बंद होने के चलते शराब माफिया अवैध रूप से शराब बेचने में लगे हुए हैं. तो उनके खिलाफ पुलिस ने भी मोर्चा खोले हुए है. पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ 83 मुकदमें दर्ज कर चुकी है. लेकिन अबकारी विभाग के अधिकारी जिले में अवैध शराब बिकने की बात को सिरे से नकर रहे हैं.

इस संबंध में उत्पाद शुल्क और कराधान विभाग के अधिकारी एसपीएस चौहान ने कहा कि अबकारी विभाग की लॉकडाउन के दौरान शराब ठेकों को बंद करने की चुनौती है. तो वहीं अबकारी विभाग को ये भी सुनिश्चित करना है कि कहीं भी अवैध शराब की बिक्री नहीं हो. उन्होंने कहा कि अबकारी विभाग पुरी तैयारी के साथ यह काम कर रही है.

अबकारी विभाग के इस रवैये को लेकर विभाग के अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं कि अवैध शराब माफियाओं के जिले में हावी होने में किसका हाथ है. क्योंकि जिले में एक भी कार्रवाई एक्साइज विभाग की तरफ से नहीं की गई है. अधिकारी उनको बचाते हुए नजर आ रहे हैं.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि जिले में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बेचने के 83 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि जिले में अवैध शराब बेचने वाले शराब माफियाओं पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details