नई दिल्ली/पलवल: सरकार और जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लाख प्रयासों के बाद भी सड़कों पर आमजन बिना मास्क के घूमते नजर आते हैं. जिसके बाद अब पुलिस विभाग को भी सख्त रवैया अपनाना पड़ रहा है. इसी कड़ी में पुलिस द्वारा जिले भर में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं.
बिना मास्क वालों के कट रहे चालान
मंगलवार को भी जिलेभर में जगह-जगह पुलिस टीम ने बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के जमकर चालान काटे. खासकर बस स्टैंड चौक पर पुलिस टीम द्वारा बिना मास्क के आवाजाही कर रहे लोगों को रोककर उनके चालान काटे गए. पुलिस के रोके जाने के बाद भले ही लोगों द्वारा कई तरह के बहाने भी बनाये गए बावजूद इसके पुलिस ने उनके न केवल चालान काटे बल्कि उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया.