नई दिल्ली/फरीदाबाद:घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, लेकिन फिर भी कुछ लोग लापरवाही कर रहे हैं. ऐसे ही मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ पुलिस ने चालान करने का अभियान चलाया हुआ है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को अजरौंदा चौक पर नेशनल हाइवे से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की और जो लोग बिना मास्क पहने गाड़ी चला रहे थे उनके चालान काटे.
पुलिस चालान काटने के साथ-साथ मास्क को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रही है. जो लोग बेहद गरीब हैं और मास्क नहीं खरीद सकते, उनको पुलिस मास्क भी वितरित कर रही है.
पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि कमिश्नर ऑफ पुलिस के दिशा निर्देश पर वह बिना मास्क वाले लोगों के चालान कर रहे हैं. जिन लोगों के पास मास्क नहीं है उनको मास्क भी वितरित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.