दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद हादसे के बाद कांवड़ यात्रा पर पुलिस सतर्क, यमुनानगर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Security

फरीदाबाद में हुए सड़क हादसे से सबक लेते हुए यमुनानगर प्रशासन ने कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की हैं.

कांवड़ यात्रा पर पुलिस सतर्क

By

Published : Jul 30, 2019, 5:02 PM IST

नई दिल्ली /यमुनानगर:जिले में कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है. सुरक्षा के तहत पुलिस की टुकड़ियों को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है. हाइवे पर भी कांवड़ियों के जाने की पूरी व्यवस्था की गई है. फर्स्ट-एड के लिए हर चौक पर एंबुलेंस तैनात की गई है. महिला कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की तैनाती की गई है.

कांवड़ यात्रा पर पुलिस सतर्क

कांवड़ यात्रा को लेकर यमुनानगर के एसपी कुलदीप यादव ने हरियाणा यूपी-बॉर्डर कलानौर का दौरा किया. कलानौर में बहुत बड़ा कांवड़ शिविर लगाया जाता है. एसपी कुलदीप यादव ने बताया कि हमारा कलानौर बॉर्डर यूपी के सहारनपुर जिले के साथ लगता है. रोजाना यमुनानगर से 3 लाख के करीब शिव भक्त कलानौर से होकर गुजरते हैं.

'सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम'

इसके अलावा एसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीएसपी लेवल के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और 8 जगह चिन्हित करके एंबुलेंस लगाई गई है. बता दें कि ट्रैफिक की सही व्यवस्था न होने की वजह से फरीदाबाद में कांवड़ियों से भरा एक ट्रक पलट गया था. जिसमें 3 कांवड़ियों की मौत हो गई थी जबकि 11 कांवड़िए घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details