दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मैंने वीर जवानों के लिए नतमस्तक होकर अनुच्छेद 370 की बलि दी है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने मेरे वीर जवानों के सामने नतमस्तक होकर अनुच्छेद 370 को बलि चढ़ाई है. आतंकवादी आएं और मारकर चले जाएं, हम इंतजार करें? अब देश बदल चुका है, इंतजार नहीं अब इंतजाम होगा.

pm modi hisar rally for haryana assembly election 2019

By

Published : Oct 18, 2019, 11:57 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में पहुंच चुका है. पीएम मोदी भी हरियाणा में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. वहीं पीएम मोदी अपनी हर रैली में पाकिस्तान, अनुच्छेद 370 और बालाकोट पर जरूर बात कर रहे हैं. कहीं न कहीं पीएम मोदी के आने से विधानसभा चुनाव में मुद्दे राष्ट्रीय हो गए हैं.

पीएम मोदी ने की चुनावी रैली

'मैंने वीर माताओं का कर्ज चुकाया है'
पीएम मोदी ने अपनी पहली रैली (बल्लभगढ़) में कांग्रेस पर जमकर जुबानी प्रहार किए थे. पीएम ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटा तो सबसे ज्यादा परेशानी कांग्रेसी नेताओं को हुई. हिसार में रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा की वीर माताओं का कर्ज जो उन पर था, वो उन्होंने चुकाया है.

'370 की बलि देकर दी वार जवानों को श्रद्धांजलि'
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नागरिकों की रक्षा करने के लिए हरियाणा के वीर जवान बलिदान देते हैं. अनुच्छेद 370 हटा कर वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है. जिसके लिए हमारी सरकार ने अनुच्छेद 370 की बलि दी है. मोदी ने कहा कि वो आतंकवादी घटना का इंतजार नहीं बल्कि इंतजाम करते हैं.


'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत हरियाणा से हुई'
हरियाणा का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत हरियाणा प्रदेश से हुई. जिससे हरियाणा प्रदेश अन्य प्रदेशों के लिए उदाहरण बना और उन्होंने हरियाणा से सीख ली है. पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोग सही सरकार मिलने पर कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार रहते हैं.

'आयुष्मान भारत योजना से 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए'
पीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना भी हरियाणा से शुरू हुई, जिससे हरियाणा के 50 लाख गरीब परिवारों को इसका लाभ मिला. आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों को जीने की ताकत दी है. इस योजना से देश के 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं, जो अमेरिका और मेक्सिको की जनसंख्या से ज्यादा है.

'जनता को हमारे संकल्प पत्र पर भरोसा है'
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार ने भेदभाव खत्म कर सबका साथ सबका विकास किया है. बीजेपी का विकास घरों, सड़कों, समर्थन मूल्य के रूप में दिख रहा है. बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा की जनता भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर विश्वास करती है.

'21 अक्टूबर मतदान के लिए जरूर जाएं'
नरेंद्र मोदी ने रैली में लोगों से पूछा कि 21 अक्टूबर को क्या है? नरेंद्र मोदी ने कहा कि उस दिन सोमवार है और उससे पहले रविवार है. लोग छुट्टी मिलने पर अपने रिश्तेदारों के यहां छुट्टी मनाने चले जाते हैं, लेकिन इस बार केवल मतदान करने जाएं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर रिकॉर्ड तोड़ दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details