दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवलः विधायक दीपक मंगला ने किया पौधारोपण

पलवल में एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके तहत 200 जामुन के पौधे लगाए गए. इस मौके पर विधायक दीपक मंगला भी मौजूद थे.

Plantation program organized in Palwal
पलवलः विधायक दीपक मंगला ने किया पौधारोपण

By

Published : Jul 19, 2020, 10:08 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: भारत विकास परिषद पलवल के तत्वाधान में सीनियर सेकंडरी स्कूल के ग्राउंड मे एक पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरआत बीजेपी विधायक दीपक मंगला ने जामुन का पौधा लगाकर की. इस अवसर पर जिला वन अधिकारी दीपक पाटिल और रेंज अधिकारी अमरदीप भी मुख्य रूप से मौजूद रहे.

पलवलः विधायक दीपक मंगला ने किया पौधारोपण

इस अवसर पर बीजेपी विधायक दीपक मंगला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. इसलिए पौधे लगाने के साथ-साथ पौधों की देखभाल भी ठीक तरीके से करनी चाहिए. जब तक पौधा पेड़ न बन जाए तब तक ध्यान रखना ही चाहिए.

उन्होंने बताया कि पर्यावरण को बचाने और पलवल को हरा-भरा बनाने के लिए सीनियर सेकंडरी स्कूल के ग्राउंड मे 200 जामुन के पौधे लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता कम से कम एक पौधा जरूर लगाए. उन्होंने कहा कि हम सभी का पूरा प्रयास होगा कि खाली जगहों पर अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उसकी देखभाल भी की जाए.

उन्होंने कहा कि औषधियुक्त, फलदार और छायादार पेड़ जितने भी अधिक होंगे पर्यावरण के लिहाज से उतना ही अच्छा है. वहीं जिला वन अधिकारी दीपक पाटिल ने कहा कि जामुन के पौधे बढ़े होने पर ना केवल छायादार होते है, बल्कि जामुन में आयरन भी होता है. जो कि लोगो की सेहत के लिए काफी फायदेमंद रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details