नई दिल्ली/फरीदाबाद: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने के बाद कृष्णपाल गुर्जर ने दावा किया कि जितनी वोटों से वो पिछली बार जीते थे, इस बार वह संख्या बढ़कर डबल होने वाली है.
फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर ने भरा नामांकन, ईटीवी भारत से की खास बातचीत - delhi
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दावा किया कि फरीदाबाद की जनता उनको ज्यादा से ज्यादा वोट देकर जिताएगी.
फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर ने भरा नामांकन
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने दावा किया कि फरीदाबाद की जनता उनको ज्यादा से ज्यादा वोट देकर जिताएगी. उन्होंने कहा कि आज जनता एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अभी तक भी कोई प्रधानमंत्री का उम्मीदवार नहीं है, जिसका वो नाम जनता के सामने रख सके. उन्होंने कहा कि वो विकास के मुद्दे पर जनता से वोट मांग रहे हैं.