दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में चल रहा रेल लाइन विस्तार का काम, यात्रियों को हो रही परेशानी - delhi latest news

फरीदाबाद में रेल लाइन के विस्तार को लेकर किए जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग के काम से फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन से चलने वाली दर्जनों ट्रेन प्रभावित होने से लोगों को परेशानियां हो रही हैं.

people facing problem due to Rail line expansion work going on in Faridabad
फरीदाबाद में चल रहा रेल लाइन विस्तार का काम

By

Published : Mar 2, 2020, 12:33 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: चौथी लाइन के विस्तार को लेकर फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के समीप चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य की वजह से फरीदाबाद में यात्री अब पूरी तरह से तंग आ गए हैं. चौथी लाइन के कार्य की वजह से 32 ईएमयू और 40 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रही, जिसकी वजह से यात्रियों को हरियाणा रोडवेज और प्राइवेट बसों का सहारा अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लेना पड़ा.

फरीदाबाद में चल रहा रेल लाइन विस्तार का काम

कल रेलवे के डीआरएम सहित कई अधिकारियों ने इस लाइन का दौरा किया था और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश भी दिया था. माना जा रहा है कि कल तक इस लाइन पर रेलवे का संचालन सुचारू हो जाएगा.

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशन आने के बाद ट्रेनों के कैंसिल होने का पता चल रहा है. जिसके बाद उन्हें वापस बस स्टैंड की तरफ जाना पड़ रहा है और निजी वाहनों से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि ये काम जल्द पूरा किया जाए ताकि यात्रियों को और परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details