नई दिल्ली/फरीदाबाद: चौथी लाइन के विस्तार को लेकर फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के समीप चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य की वजह से फरीदाबाद में यात्री अब पूरी तरह से तंग आ गए हैं. चौथी लाइन के कार्य की वजह से 32 ईएमयू और 40 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रही, जिसकी वजह से यात्रियों को हरियाणा रोडवेज और प्राइवेट बसों का सहारा अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लेना पड़ा.
फरीदाबाद में चल रहा रेल लाइन विस्तार का काम, यात्रियों को हो रही परेशानी - delhi latest news
फरीदाबाद में रेल लाइन के विस्तार को लेकर किए जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग के काम से फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन से चलने वाली दर्जनों ट्रेन प्रभावित होने से लोगों को परेशानियां हो रही हैं.
कल रेलवे के डीआरएम सहित कई अधिकारियों ने इस लाइन का दौरा किया था और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश भी दिया था. माना जा रहा है कि कल तक इस लाइन पर रेलवे का संचालन सुचारू हो जाएगा.
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशन आने के बाद ट्रेनों के कैंसिल होने का पता चल रहा है. जिसके बाद उन्हें वापस बस स्टैंड की तरफ जाना पड़ रहा है और निजी वाहनों से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि ये काम जल्द पूरा किया जाए ताकि यात्रियों को और परेशानी ना हो.