दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली से हरियाणा आ रहे कर्मचारी हैं कोरोना कैरियर: अनिल विज - ambala lockdown

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा में रहकर दिल्ली में काम करने वाले कर्मचारियों को कोरोना कैरियर बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार से ऐसे लोगों को दिल्ली में रखने की अपील की है.

people coming to haryana from delhi are corona career says anil vij
अनिल विज

By

Published : Apr 26, 2020, 9:09 PM IST

नई दिल्ली/अंबाला:स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गुहार लगाई है कि दिल्ली के कर्मचारी जो हरियाणा में रहते हैं. उन्हें दिल्ली में ही रखने की व्यवस्था की जाए.

अनिल विज ने दिल्ली में काम करने वाले कर्मचारियों को कोरोना कैरियर बताया

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि दिल्ली में कार्यरत कर्मचारी जो हरियाणा में रहते हैं. वो कोरोना कैरियर बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हरियाणा से लगते सभी राज्यों के बॉर्डर को बंद कर दिए हैं. लेकिन जो लोग पास बनाकर दिल्ली से हरियाणा अप-डाउन कर रहे हैं. उन्हें हम रोक नहीं सकते. उन्होंने कहा कि पास केंद्र सरकार जारी कर रही है. इसलिए हम इस पर लगाम नहीं लगा सकते. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील की कि ऐसे लोगों का दिल्ली में रहने की व्यवस्था की जाए. ताकि हरियाणा में कोरोना के मामले ना बढ़ें.

अनिल विज ने बताया कि दिल्ली से पहले तबलीगी जमात के लोग आए. जिनमें से करीब 120 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने कहा कि सोनीपत में 9 मामले ऐसे आए हैं. जिन्हें दिल्ली में संक्रमण हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि समालखा थाने में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर की बहन दिल्ली से पानीपत आई. जो कोरोना पॉजिटिव थी. उसके चलते उसका पूरा परिवार संक्रमित हो गया. वहीं जब स्वास्थ्य विभाग को उसके पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली. तो पूरे समालखा थाने में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों को क्वारंटाइन करना पड़ा.

स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि दिल्ली में काम करने वाले कर्मचारी जो हरियाणा में रहते हैं. उनको दिल्ली में ही रखने की व्यवस्था की जाए. बता दें कि हरियाणा में रविवार को 7 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसके चलते प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 294 हो गई है. कुल संक्रमित मरीजों में से 192 ठीक हो चुके हैं. जबकी तीन की मौत हो चुकी है. वहीं हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 99 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details