दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: लॉकडाउन के बढ़ते ही लघु सचिवालय में लगी मूवमेंट पास के लिए भीड़ - फरीदाबाद लघु सचिवालय में पास के लिए भीड़

लघु सचिवालय में मूवमेंट बनाने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. किसी को अपनी फैमिली को दूसरी जगह से घर पर लाना है तो किसी को जरूरी काम के लिए दूसरे स्थान पर जाना है.

people came for movement pass in faridabad mini Secretariat after lockdown extended to 3 may
लॉकडाउन के बढ़ते ही लघु सचिवालय में लगी मूवमेंट पास के लिए भीड़

By

Published : Apr 15, 2020, 9:24 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन का समय 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद लघु सचिवालय सेक्टर 12 में गाड़ियों का मूवमेंट पास बनवाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है, क्योंकि लोगों को उम्मीद थी कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन में कुछ ढील दी जाएगी. जिससे वो दूसरी जगह पर फंसे अपने परिवार के सदस्यों को लेकर आ सकेंगे और अपना जरूरी काम भी निपटा सकेंगे.

लॉकडाउन के बढ़ते ही लघु सचिवालय में लगी मूवमेंट पास के लिए भीड़

लघु सचिवालय में मूवमेंट बनाने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. किसी को अपनी फैमिली को दूसरी जगह से घर पर लाना है तो किसी को जरूरी काम के लिए दूसरे स्थान पर जाना है. मूवमेंट बनाने आए लोगों ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.

फसल हो जाएगी खराब

एक युवक ने बताया कि उसे अपने परिवार से साथ राजस्थान जाना है, क्योंकि वहां उनकी फसल पककर खड़ी तैयार है. खेत जो देख रहा था वो भी अपने घर जा चुका है. ऐसे में अगर वो समय पर राजस्थान नहीं गए तो उनकी फसल खराब हो जाएगी.

ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया

वहीं दूसरे शख्स ने बताया कि जरूरी काम और परिवार के लोगों को लाने के लिए उसको दूसरे शहर जाना है, इसलिए वो अपनी गाड़ियों का पास बनवाने के लिए यहां आया है, लेकिन यहां पर पास बनाने में परेशानी हो रही है. अधिकारी पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details