नई दिल्ली/फरीदाबाद: अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में रविवार के दिन फरीदाबाद से ही नहीं दिल्ली और राजस्थान से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे. 1 फरवरी से शुरू हुआ ये मेला 17 फरवरी तक चलेगा.
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला: पहले वीकेंड पर भारी संख्या में पहुंचे कला प्रेमी - अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला
अरावली की हसीन वादियों में सजा हुआ 34वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला अब अपने रंग बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है और पहले वीकेंड पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
कला के प्रेमी दूरदराज से मेला परिसर पहुंचे और मेले की सजावट को देखकर खासे प्रभावित हुए. राजस्थान से पहुंची महिला ने बताया कि वह इससे पहले एक बार मेला देखने आई थीं और इस बार फिर से उन्हें मेला देखने का मौका मिला है. उन्हें मेले में हिमाचल थीम बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग प्रकार की हस्तशिल्प कला उन्हें मोहित कर रही है. उन्होंने कई बार बिना कुछ खरीदे वापस घर जाने की सोची मगर वह नहीं जा सकी क्योंकि जो सामान हस्तशिल्पकारी लेकर आए हैं वह बहुत ही आकर्षित है.
वहीं दिल्ली से पहुंची एक महिला ने बताया कि वह हर वर्ष सूरजकुंड के मेले का आनंद उठाने आती हैं. उन्हें यह मेला बहुत पसंद है और हर साल अलग-अलग प्रदेशों का कल्चर देखने को मिलता है. घर में कई सामान होते हुए भी वो यहां से हस्तशिल्पकारी का सामान लेने से खुद को नहीं रोक पाती हैं.