दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में परिजनों का हंगामा, बोले- ऑक्सीजन खत्म होने से हुई मरीज की मौत - ऑक्सीजन की कमी नागरिक अस्पताल फरीदाबाद

फरीदाबाद के सिविल अस्तपाल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. जिसके बार परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन खत्म होने की वजह से मरीज की मौत हुई है.

patient-died-due-to-lack-of-oxygen-at-civil-hospital-in-faridabad
परिजनों का हंगामा

By

Published : May 10, 2021, 1:55 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले के सिविल अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन कम होने की वजह से मरीज की मौत हुई है.

अस्पताल में परिजनों का हंगामा

परिजनों का आरोप है कि सिविल अस्पताल में उन्होंने मरीज को 2 दिन पहले गंभीर हालत मे भर्ती किया था. उनकी कोरोना की रिपोर्ट अभी नहीं आई थी, लेकिन सीटी स्कैन रिपोर्ट मे फेंफड़ों का संक्रमण बताया था. जिससे सांस लेने मे कठिनाई आ रही थी.

दोपहर को उन्होंने देखा तो मरीज को हालत ठीक नहीं थी, पास मौजूद स्टाफ से पूछा तो उन्होंने बताया की ऑक्सीजन ख़त्म हो गई है, थोड़ी देर मे आएगी. परिजनों के मुताबिक उन्होंने अस्पताल मे डॉक्टरों और स्टाफ को बताया था कि अगर आपके पास ऑक्सीजन की कमी हो जाए तो बता देना. हम अपने आप व्यवस्था कर लेंगे, लेकिन स्टाफ ने हमें तब बताया जब उनकी सांसें थम चुकी थी.

इस मामले पर जब हमने पीएमओ सिविल अस्पताल सविता यादव से फ़ोन पर बात की तो उन्होंने बताया की मीडिया के द्वारा ये मामला उनके संज्ञान मे आया है जल्दी ही इसकी जांच कराइ जायेगी. अब सबसे बड़ा सवाल है कि बीते दिन ही कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सिविल अस्पताल का दौरा कर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेकर उनको सुनिश्चित किया था. इसके बावजूद भी अस्तपाल प्रशासन की इस तरह की लापरवाही सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details