दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: स्कूल की मनमानी को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन - फरीदाबाद सेक्टर-81 डीपीएस स्कूल प्रदर्शन

फरीदाबाद सेक्टर-81 डीपीएस स्कूल के अभिभावकों ने ट्यूशन फीस को लेकर डीईओ दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना है कि प्रशासन और स्कूल मैनेजमेंट की मिलीभगत के चलते उन सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

parents protest against DPS school fees in faridabad
स्कूल की मनमानी को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन

By

Published : Sep 17, 2020, 2:01 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: सेक्टर-81 डीपीएस स्कूल के अभिभावकों ने ट्यूशन फीस को लेकर डीईओ दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान गरीब और मध्यम वर्ग के लोग रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. काम नहीं होने की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. ऐसे में फीस जमा न करने पर बच्चों की ऑनलाइन क्लास भी स्कूल प्रशासन द्वारा बंद कर दी गई हैं.

स्कूल की मनमानी को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन

उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन की ओर से उन्हें फीस को लेकर पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है. बस टोटल फीस बताई जा रही है. उन्हें ट्यूशन फीस के बारे में बताया जाए.

अभिभावकों का कहना है कि प्रशासन और स्कूल मैनेजमेंट की मिलीभगत के चलते उन सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर आज वो सभी डीईओ दफ्तर पर एकत्रित हुए हैं. उनका कहना है कि उन्हें यहां आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही उनकी परेशानी दूर कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details