दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फेस्टिव सीजन में एक्टिव हुई पलवल पुलिस, मास्क नहीं पहनने वालों के काटे चालान

थाना प्रभारी रेखा ने बताया कि शहर के अलग-अलग चौक और चोराहों पर चालान काटने के अभियान की शुरुआत की गई है. हर रोज 15 से 20 चालान काटे जा रहें है.

Palwal women police cut challan for not wearing mask
फेस्टिव सीजन

By

Published : Nov 12, 2020, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/पलवल:पलवल में महिला थाना पुलिस की ओर से कोविड-19 और दिवाली को देखते हुए स्पेशल अभियान शुरू किया गया है. अभियान के तहत ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं जो बिना मास्क पहने बाजार में घूम रहे हैं.

फेस्टिव सीजन में एक्टिव हुई पलवल पुलिस

थाना प्रभारी रेखा ने बताया कि शहर के अलग-अलग चौक और चोराहों पर चालान काटने के अभियान की शुरुआत की गई है. हर रोज 15 से 20 चालान काटे जा रहे हैं. जिसका फिक्स रेट 500 रुपये है, वो भी कैशलेस लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर साल दिवाली के चलते बाजारों में भीड़ बढ़ती है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते पुलिस ज्यादा सावधानी बरत रही है.

इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 भयानक बीमारी है, जिसके कारण लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है. घरों से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग का करें, सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें और डॉक्टर्स के परामर्श का पालन करें ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details