दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल व्यापार मंडल ने किसानों को दिया समर्थन - पलवल व्यापार मंडल कृषि कानून प्रदर्शन

रविवार को पलवल में जिला व्यापार मंडल ने किसानों को समर्थन दिया. कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

palwal-vyapar-mandal-supported-farmers-protest-against-agricultural-laws
पलवल

By

Published : Dec 14, 2020, 7:35 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: एनएच-19 पर अटोहा गांव के पास कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है. रविवार को जिला व्यापार मंडल ने किसानों को समर्थन दिया. इस दौरान व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने कहा कि वो किसानों के साथ हैं. इस गूंगी, बहरी सरकार को भी समय रहते किसानों की बातें मानकर इन काले कानूनों को वापस ले लेना चाहिए.

जिला व्यापार मंडल का किसानों को समर्थन

किसानों को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने कहा कि किसान और व्यापारी सदियों से एक-दूसरे की मदद करने में एक साथ खड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान को देश का अन्नदाता कहा जाता है. किसान खेत मे जिस अन्न को उगाता है. उसी से पूरे देश का पेट भरता है और व्यापारी का घर भी चलता है.

उन्होंने कहा कि इस गूंगी बहरी सरकार ने आज किसानों के सामने ऐसी परिस्थितिया पैदा कर दी है. जिसकी वजह से जिस किसान को खेत में होना चाहिए था. आज वो इस कड़कड़ाती ठंड में कृषि कानूनों के विरोध में सड़कों पर है. बावजूद इसके सरकार उनकी बातें सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि आज पलवल जिले के व्यापार मंडल ने किसान भाइयों को अपना समर्थन दिया है. वो किसानों की हर संभव मदद करने के लिए भी तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details