दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: पलवल टोल प्लाजा को हुआ 10 से 15 करोड़ रुपये का नुकसान - palwal toll plaza loss

किसान आंदोलन के दौरान पलवल टोल प्लाजा को 10 से 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसको लेकर अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से बात की जा रही है, ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके.

palwal-toll-plaza-loss-10-to-15-crore-rupees-during-farmers-protest
पलवल टोल प्लाजा

By

Published : Jan 31, 2021, 10:31 PM IST

नई दिल्ली/पलवल:किसान आंदोलन के दौरान नेशनल हाईवे पर लगे टोल को फ्री कराया गया था. लगभग 1 महीने तक टोल प्लाजा फ्री रहा. यही कारण है कि टोल प्लाजा को इससे 10 से 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसी को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने टोल प्लाजा मैनेजर अनिल कुमार से बातचीत की.

किसान आंदोलन: पलवल टोल प्लाजा को हुआ 10 से 15 करोड़ रुपये का नुकसान

टोल मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान उनके टोल को किसानों द्वारा फ्री कराया गया था. उन्होंने बताया कि उनका ये टोल लगभग 1 महीने से ज्यादा फ्री रहा. जिसको लेकर उनको भारी नुकसान हुआ.

ये भी पढे़ं-आंदोलन के चलते डीघल टोल पर 3 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

उन्होंने बताया कि उनको लगभग 10 से 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. अभी 27 जनवरी से टोल को शुरू किया है और वाहनों से टोल टैक्स लिया जा रहा है, लेकिन अभी वाहनों की अच्छी तरह से आवाजाही नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें-7 फरवरी को टिकरी बॉर्डर के लिए किसान करेंगे पैदल कूच, खापों की महापंचायत में फैसला

उन्होंने कहा कि जो नुकसान उन्हें किसान आंदोलन के दौरान हुआ है उसकी शिकायत वो एनएचएआई से करेंगे और नुकसान की भरपाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 10 से 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसको लेकर वो अपने उच्च अधिकारियों के साथ बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details