दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवलः रेड क्रॉस सोसायटी ने गरीबों को बांटे कंबल, रैन बसेरों में दिलाई जगह - पलवल बस स्टैंड रैन बसेरा न्यूज

मजबूर और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए पलवल रेड क्रॉस सोसायटी ने एक सहायता समूह का गठन करने का काम किया. इस सहायता समूह में विभिन्न संस्थाओ और विभिन्न समाज सेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

palwal red cross society people distributed blankets
पलवल

By

Published : Dec 16, 2020, 1:58 PM IST

नई दिल्ली/पलवलःहरियाणा में शीत हवाओं के बीच ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार को भले ही लोगों को कोहरे ने परेशान नहीं किया, लेकिन बढ़ती ठंड ने कंपकंपी जरूर छूटा दी है. ऐसे में इस ठंड में बिना बिस्तरों के खुले आसमान के निचे रात बिताने को मजबूर लोगों की मदद के लिए रेड क्रॉस सोसायटी के लोग सामने आए हैं.

पलवलः रेड क्रॉस सोसायटी ने गरीबों को बांटे कंबल, रैन बसेरों में दिलाई जगह

मजबूर और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए पलवल रेड क्रॉस सोसायटी ने एक सहायता समूह का गठन करने का काम किया. इस सहायता समूह में विभिन्न संस्थाओ और विभिन्न समाज सेवियों ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया. इस दौरान रात में खुले आसमान के निचे ठंड से अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे 55 जरूरतमंद लोगों तक स्वयं जाकर उन्हें गर्म कंबल वितरित किए.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा: बस अड्डों पर बनी दुकानों का 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक का किराया माफ

साथ ही उन सभी जरूरतमंद और मजबूर लोगों को पलवल के बस स्टैंड स्थित रैन बसेरे में जगह दिलवाई गई. रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों द्वारा लोगों के रात्रि ठहराव का पूरा बंदोबस्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details