नई दिल्ली/पलवलःहरियाणा में शीत हवाओं के बीच ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार को भले ही लोगों को कोहरे ने परेशान नहीं किया, लेकिन बढ़ती ठंड ने कंपकंपी जरूर छूटा दी है. ऐसे में इस ठंड में बिना बिस्तरों के खुले आसमान के निचे रात बिताने को मजबूर लोगों की मदद के लिए रेड क्रॉस सोसायटी के लोग सामने आए हैं.
मजबूर और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए पलवल रेड क्रॉस सोसायटी ने एक सहायता समूह का गठन करने का काम किया. इस सहायता समूह में विभिन्न संस्थाओ और विभिन्न समाज सेवियों ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया. इस दौरान रात में खुले आसमान के निचे ठंड से अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे 55 जरूरतमंद लोगों तक स्वयं जाकर उन्हें गर्म कंबल वितरित किए.