दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: मांगों को लेकर पलवल पॉवर कॉरपोरेशन युनियन ने किया प्रदर्शन - पलवल कर्मचारी प्रदर्शन

कर्मचारियों का कहना है कि बिजली निगम में कार्यरत कर्मचारियों को कुछ वर्षों के बाद पक्का कर दिया जाता था, लेकिन बारह साल तक सेवा देने के बाद भी ऐसे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया गया है.

Palwal Power Corporation Union protests over demands
पॉवर कॉरपोरेशन युनियन ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 27, 2020, 1:54 PM IST

नई दिल्ली/पलवल:ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन के सैकड़ों कर्मचारियों ने अधीक्षक अभियंता के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान पलवल सर्कल यूनिट प्रधान राजेश शर्मा ने कहा कि बिजली कर्मचारियों ने मांगों को लेकर अधिकारियों को एजेंड़ा दिया हुआ है.

पॉवर कॉरपोरेशन युनियन ने किया प्रदर्शन

कर्मचारियों की मांगों को लेकर अधिकारियों से बातचीत भी की और कुछ मांगों पर सहमति भी बनी, लेकिन अभी तक उन मांगों को पूरा नहीं किया गया है. इसके अलावा बिजली विभाग में कार्यरत 31 कर्मचारियों को बगैर नोटिस दिए गए निकाल दिया गया है. ये सभी कर्मचारी करीब बारह वर्षों से विभाग को अपनी सेवाऐं दे रहे थे. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि बिजली निगम में कार्यरत कर्मचारियों को कुछ वर्षों के बाद में पक्का कर दिया जाता था, लेकिन बारह साल तक सेवा देने के बाद भी ऐसे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया गया है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने यह आरोप लगाया है कि निकाले गए कर्मचारियों के दस्तावेज फर्जी हैं तो उन कागजों की जांच की जाए.

उन्होंने कहा कि निकाले गए कर्मचारियों की जब भर्ती की गई उस दौरान एक कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी ने दस्तावेजों की जांच के बाद ही कर्मचारियों को नौकरी पर रखा था. फर्जी दस्तावेजों पर अगर किसी अधिकारी ने कर्मचारी लगाए तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details