दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: यूपी से अनाज ला रहे चार ट्रैक्टरों को पुलिस ने किया जब्त - palwal news

यूपी से हरियाणा में अनाज ला रहे चार ट्रैक्टरों को पुलिस ने पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने तीन ट्रैक्टर चालकों को भी गिरफ्तार किया है.

palwal police seized four tractors bringing grains from UP
चार ट्रैक्टरों को पुलिस ने किया जब्त

By

Published : May 15, 2020, 9:08 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: हरियाणा में यूपी से अवैध रुप से अनाज आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात होडल में पुलिस ने चार ट्रैक्टरों को काबू कर उनका चालान किया. इन सभी ट्रैक्टरों में यूपी से अनाज भरकर हरियाणा लाया जा रहा था.

चार ट्रैक्टरों को पुलिस ने किया जब्त

बता दें कि यूपी से अवैध रुप से अनाज लाने वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस सख्त जांच अभियान चला रही है. पुलिस यूपी से हरियाणा आने वाले वाहनों पर सख्ती से नजर बनाई हुई है.

पुलिस की 24 घंटे की ड्यूटी लगायी गई

होडल थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि सरकार और जिला प्रशासन ने सख्त आदेश दिए हैं कि यूपी से अनाज को हरियाणा नहीं आने दिया जाए. जिसको लेकर यूपी के साथ लगती सभी सीमाओं पर नाकाबंदी किया गया है. जिसपर पुलिस की 24 घंटे की ड्यूटी लगायी गई है.

उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान यूपी से हरियाणा में होडल अनाज मंडी में आ रहे चार ट्रैक्टरों को पुलिस ने पकड़ा. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर के साथ मौके पर से तीन ट्रैक्टर चालकों को भी पकड़ लिया गया.

होडल थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने सभी ट्रैक्टर का चालान किया गया है. वहीं चालकों के खिलफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में यूपी के अनाज को हरियाणा में नहीं आने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details