नई दिल्ली/पलवल: मंगलवार को ट्रैक्टर परेड के दौरान सोफ्ता मोड़ पर पुलिस और किसानों के बीच हुए टकराव के मामले में गदपुरी थाने में करीब एक हजार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने धारा 307, 323 और 186 सहित कई अन्य धाराओं में अज्ञात आरोपियों पर हत्या के प्रयास और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
पलवल: ट्रैक्टर परेड में हिंसा करने वाले एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - बड़ी क्राइम न्यूज हरियाणा
ट्रैक्टर परेड में हिंसा और पुलिस झड़प को लेकर एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. ये मामले हत्या के प्रयास और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दर्ज किए गए हैं.
ट्रैक्टर परेड
पुलिस ने यह मामला गदपुरी थाना के एक पुलिसकर्मी की शिकायत पर दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने अभी तक न तो किसी किसान को हिरासत में लिया है और न ही किसी किसान को गिरफ्तार किया है.