नई दिल्ली/पलवल: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. पलवल जिले में लॉकडाऊन को लेकर जिला प्रशासन ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. पलवल के बस स्टैंड चौक पर पुलिसकर्मी बेवजह घरों से निकलने वाले चालकों को रोककर सख्ती से नियमों का पालन करने के निर्देश दे रही है.
पुलिस ने लोगों को रोकने लिए अपनाया अनोखा तरीका पुलिस ने लोगों को किया शर्मिंदा
पलवल पुलिस नाकाबांदी कर नियम का उल्लंघन करने वालों के चालान भी कर रही है. लॉकडाउन के दौरान बेवजह अपने घरों से बाहर निकलने वाले वाहन चालकों के लिए पलवल पुलिस ने अनौका तरीका अख्तियार किया है. पुलिस ने लोगों के हाथ में सड़क पर ही पर्चे थमा दिए. जिन पर लिखा था 'मैं देशद्रोही हूं, इसलिए घर से बाहर हूं'. पुलिस ने लोगों से सड़क पर ही माफी भी मंगवाई.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हवलदार पवन कुमार ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस के खतरे को लेकर बहुत सतर्क है. सरकार ने लोगों की जान को कोई खतरा न हो इसके लिए प्रदेश को लॉकडाउन किया है. साथ ही लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वो अपने घर में रहें. इस बीमारी से बचने का कोई इलाज नहीं है. सिर्फ बचाव ही एक तरीका है, जिससे कि आप बच सकते हैं. लोग बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें.
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 606 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 11 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.