दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन को लेकर पलवल पुलिस हुई पहले से ज्यादा सख्त - पलवल लॉकडाउन पुलिस सख्त

कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पलवल पुलिस पहले से ज्यादा सख्त हो गई है.

palwal police getting more strict in lockdown
लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्त

By

Published : Apr 28, 2020, 3:36 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: लॉकडाउन के दूसरे चरण में कैंप थाना पुलिस अपना सख्त रवैया अपनाए हुए है. पुलिस द्वारा बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले वाहन चालकों के जमकर चालान काटे जा रहे हैं और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वो बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकलें.

पलवल पुलिस हुई पहले से ज्यादा सख्त

कैंप थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि जो लोग बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. उनके मौके पर ही चालान कर उनके वाहनों को जब्त किया जा रहा है और उनके खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं. लेकिन जो लोग जरूरत के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

संक्रमितों की तादाद 301 पहुंच गई

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जो बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक इसी तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले तथा लॉकडाउन का पालन कर जिला पुलिस का सहयोग करें और जो लोग जरूरत के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं वो मास्क का प्रयोग जरूर करें.

बता दें कि हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की तादाद 301 पहुंच गई है. सोमवार को 5 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सोनीपत से 2 और फरीदाबाद, झज्जर और अंबाला से 1-1 कोरोना संक्रमित मिला है. कोरोना मुक्त रहे झज्जर में ये पहला केस है. वहीं पलवल में 34 मरीजों में से 29 ठीक हो गए हैं और यहां अब केवल 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details