दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल में यूपी से लाया गया अनाज पकड़ाया, 70 हजार रुपये का किया चालान - पलवल अनाज मंडी

पलवल में होडल थाना पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान यूपी से ट्रैक्टरों में अनाज को भरकर होडल की अनाज मंडी में ला रहे लोगों को पकड़कर लगभग 70 हजार रुपये के चालान काटे.

palwal police caught illegal wheat crop of UP in anaj mandi
पलवल में यूपी से लाया गया अनाज पकड़ा

By

Published : Apr 27, 2020, 8:11 PM IST

नई दिल्ली/पलवल:सरकार के आदेश पर पलवल जिले में यूपी से लगती हुई सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है ताकि यूपी का अनाज हरियाणा में नहीं आ सके. लेकिन उसके बाद भी बीती रात यूपी के गांव एलबारा से अनाज से भरे तीन ट्रैक्टर हरियाणा में प्रवेश कर रहे थे.

पलवल में यूपी से लाया गया अनाज पकड़ा

70 हजार रुपये के चालान काटे

मौके पर गश्त कर रही होडल थाना पुलिस की नजर ट्रैक्टरों पर पड़ी और उनको पकड़ लिया. होडल थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि जब ट्रैक्टरों के चालकों से कागजात मांगे तो उनके पास कुछ भी नहीं मिला. उन्होंने बताया कि इन तीनों ट्रैक्टरों में लगभग 150 क्विटल अनाज भरा हुआ था.

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन ने यूपी के अनाज पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है जिसको लेकर इनको पकड़ा. पुलिस ने तीनों ट्रैक्टरों के लगभग 70 हजार रुपये के चालान काटे हैं और उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी सूरत में यूपी के अनाज को हरियाणा में नहीं आने दिया जाएगा.

हालांकि पुलिस के लिए एक सवाल जरूर खड़ा होता है कि यह तीनों ट्रैक्टर यूपी की सीमाओं से किस तरह से प्रवेश करके होडल मंडी में पहुंच रहे थे. लॉकडाउन के बीच सभी सीमाओं पर पुलिस के नाके होने के वावजूद भी यह हरियाणा में कहां से प्रवेश कर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details