नई दिल्ली/पलवल: हसनपुर थाना पुलिस ने राशन डिपो पर गरीबों को बांटा जाने वाला अनाज पकड़ा है. पुलिस ने होडल हसनपुर रोड पर स्थित गांव रामगढ़ के पास बाबा आटा बनाने वाली मील से गरीबों के हक का अनाज पकड़ा. पुलिस ने अनाज की 770 बोरियों को बरामद किया है.
हसनपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जो राशन डिपो पर गरीब लोगों को बांटा जाता है वो अनाज होडल हसनपुर रोड पर गांव रामगढ़ के पास बाबा आटा मील में उतर रहा है. पुलिस मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची तो देखा कि एक ट्रक और कैंटर मिल के अंदर बोरियों से भरे हुए खड़े हुए हैं. जिसमें सरकारी अनाज की बोरियां भरी हुई थी.
इन गाड़ियों के चालकों से बात की तो उन्होंने बताया कि वो इन अनाज की बोरियों को हैफेड के गोदाम से लेकर आए हैं और ये किसी गांव में डिपो पर जाना था, लेकिन उनको बोला गया कि इसको बाबा आटा लेकर जाना है.