नई दिल्ली/पलवल: राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को अपराध जांच शाखा ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के कुछ साथी फिलहाल फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 एल्यूमिनियम कोइल और एक ट्रक भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.
पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि अपराध जांच प्रभारी अशोक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन आरोपी हथीन कोर्ट मार्ग पर मौजूद हैं. जिसके बाद एक टीम गठित की गई. जिसमें एसआई शहीद अहमद, सिपाही जमशेद, श्रीचंद, शाबिर, कपिल और हेमचंद को शामिल किया गया.