नई दिल्ली/फरीदाबाद: होडल थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के एटीएम कार्ड्स को बदलकर उनके पैसे निकाल कर फरार हो जाता था. युवक पर होडल के एक्सिस बैंक के एटीएम से एक उपभोक्ता का कार्ड बदलकर आठ हजार की नकदी निकालने का आरोप है. पकड़े गए युवक का नाम जुल्फकार है, जो पचानका का निवासी बताया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की है, जिससे आरोपी युवक इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देता था. गिरफ्तार युवक ने पलवल, भिवाड़ी और आसपास के क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर नकदी निकाले जाने की दर्जनों से अधिक वारदातें कबूल की है.
एटीएम कार्ड बदलकर निकालता था रुपये, पुलिस ने दबोचा - delhi police
होडल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के एटीएम कार्ड को बदलकर पैसे निकाल लेता था. पकड़े गए आरोपी जुल्फकार ने पुलिस पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा किया है.
पुलिस ने आरोपी से नकली कार्ड बरामद किया है और उसके एक फरार साथी के बारे में पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एटीएम कार्ड बदलकर उपभोक्ताओं को लाखों रुपये का चूना लगाने वाला आरोपी पुन्हाना चौक के पास खड़ा हुआ है, जो कहीं भागने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को मौके पर ही धर दबोचा. उन्होंने बताया कि 28 दिसम्बर को गांव नंगला अहसानपुर निवासी शब्बीर की शिकायत पर पुलिस ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर आठ हजार रुपये निकाले जाने का मामला दर्ज किया था. फिलहाल, पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से नकली कार्डों की बरामदगी के लिए उसे रिमांड पर ले लिया है. साथ ही अब पुलिस ये पता लगाने में जुट गई है कि एटीएम के साथ पैसे लूटने के मामले में और कितने लोग शामिल हैं.