दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा, 14 साल से था फरार - पलवल क्राइम न्यूज

पलवल पुलिस ने पांच हजार के इनामी और अदालत से भगौड़ा करार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 2006 में दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज है.

palwal police arrested the accused of rape after 14 years
पलवल पुलिस इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2020, 3:55 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले की स्पेशल डिटेक्टिव सैल ने पांच हजार के इनामी और अदालत से भगौड़ा करार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया शख्स दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पिछले 14 वर्ष से फरार चल रहा था जिसे पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है.

पलवल भवनकुंड चौकी इंचार्ज एएसआई संजय कुमार ने बताया कि डिटेक्टिव सैल इंचार्ज विश्व गौरव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पांच हजार का इनामी बदमाश हुडा सैक्टर-2 के पास मौजूद है, जो कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना के आधार पर हवलदार अजीत के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मकसूद अहमद बताया जो मेवात जिले का रहने वाला है. आरोपी मकसूद अहमद वर्ष 2006 में दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी गया था, जिसका मामला अदालत में विचारधीन था. लेकिन आरोपी तय समय के अनुसार अदालत में पेश नहीं हो रहा था, जिसके चलते आरोपी को अदालत ने भगौड़ा करार दिया हुआ था और उस पर पांच हजार का इनामी भी घोषित कराया हुआ था. फिलहाल आरोपी शख्स पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details