दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: पुलिस को लूटने का कर रहा था प्रयास, खुद हो गया गिरफ्तार - पलवल लूट आरोपी गिरफ्तार

पलवल में देर रात मानपुर, कौंडल सड़क पर बदमाशों ने हथियार के बल पर पुलिस को लूटने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया. वहीं दूसरा रात का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.

Palwal police arrested robbery accused
पुलिस को लूटने का कर रहा था प्रयास

By

Published : Jul 23, 2020, 4:35 PM IST

नई दिल्ली/पलवल:मुंडकटी थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि उनको सूचना मिल रही थी कि मानपुर, कौंडल सड़क मार्ग पर रात के समय आने जाने वाले लोगों के साथ लूट की वारदात हो रही है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस की टीम गठित कर टीम को प्राइवेट गाड़ियों में बैठाकर रात के समय गश्त करनी शुरू कर दी थी.

पलवल पुलिस को लूटने का प्रयास करता बदमाश गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान मानपुर, कौंडल सड़क मार्ग पर खेतों के समीप दो युवक दिखाई दिए तो पुलिस ने गाड़ी की लाइट कुछ देर के लिए बंद कर दी थी. इस दौरान दो युवक गाड़ी के समीप आए और कहने लगे कि जो कुछ तुम्हारे पास है उसको निकाल दो नहीं तो गोली मार दी जाएगी.

वहीं जब पुलिस गाड़ी चालक ने गाड़ी के अंदर की लाइट जलाई तो आरोपी पुलिस की वर्दी देखकर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया. लेकिन आरोपी का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम वीर सिंह निवासी औरंगाबाद जिला पलवल बताया है. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि दो दिन पहले ही आरोपी ने सड़क मार्ग पर अपनी नौकरी से घर लौट रहे एक युवक से 7 हजार लूट लिए थे और उसके साथ आरोपियों ने मारपीट भी की थी.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. ताकि आरोपी से और भी वारदातों का खुलासा हो सके. उन्होंने बताया कि आरोपी के दूसरे साथी को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details