नई दिल्ली/पलवल: हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज,जीम ,क्लब और थिएटर पहले ही बंद कर दिए हैं. वहीं पुलिस विभाग को मास्क लगाने और पब्लिक से दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना वायरस: हरियाणा पुलिस अलर्ट उच्च अधिकारियों के निर्देश जारी होने के बाद से पलवल पुलिस के कर्मचारियों ने मुंह पर मास्क लगाने के साथ-साथ पब्लिक से दूरी बनानी शुरू कर दी है.
कोरोना के चलते पलवल पुलिस को पब्लिक से दूरी बनाने के आदेश
प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलो को लेकर चारों तरफ भय का माहौल बना हुआ है. इसी के चलते हरियाणा प्रदेश सरकार ने स्कूल ,कॉलेज ,क्लब ,थिएटर, को बंद करने के साथ-साथ धारा 144 लगा दी है और लोगों से भी अपील की जा रही है कि वो भीड़ भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाकर रखें. साथ ही दिन में तीन से चार बार सैनिटाजर से हाथ साफ करें और जरुरी काम ना होने पर दूसरे राज्य की यात्रा ना करें.
होडल थाना पुलिस के प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि वह थाने में ज्यादा भीड़भाड़ नहीं होने दें और शिकायत देने वाले लोगों से दूरी बनाए रखें और मास्क लगाकर रखें.आदेश जारी होने के बाद से सभी पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने मास्क लगाने लगाने शुरु कर दिए हैं.साथ ही लोगों को भी कोरोना वायरस को लेकर जागरुक किया जा रहा है. लोगों को बताया जा रहा है कि कोरोना से बचने के लिए क्या कुछ सावधानी बरतनी चाहिए.