नई दिल्ली/पलवलःजिले की जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन किया है. जनता कर्फ्यू का पलवल, होडल और हथीन में पूरा असर दिखाई दिया. जिले की जनता ने कर्फ्यू को पूरी तरह से अपनाया हुआ है. जिले की सड़कें, बाजार, पार्क, बस स्टैंड यहां तक कि नेशनल हाईवे पर भी वाहन दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं. लोगों ने घरों से बाहर निकलने से किनारा कर लिया है. सबसे ज्यादा भीड़ वाले इलाकों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दे रहा है.
पलवलः जनता कर्फ्यू का लोगों ने किया समर्थन, सड़कों और बाजारों में पसरा सन्नाटा - कोरना वायरस समाचार
जिले की जनता ने जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन किया है. जिले के लोग कोरोना वायरस को भगाने के लिए और उस से मुकाबला करने के लिए आगे आ गए हैं. पलवल जिले की सड़कें सुबह से सुनी पड़ी हैं और जनता कोराना को हराने के लिए एकजुट हो गई है.
कोरोना को हराने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान को जिला पलवल की जनता ने पूरा जन समर्थन दिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 1 दिन पहले ही प्रदेश की जनता से जनता कर्फ्यू का समर्थन करने का आह्वान किया था. इतना ही नहीं उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो के द्वारा प्रदेश की जनता से अपील की थी कि वो जनता का देश हित में समर्थन करें और जनता ने उनका पूरा समर्थन किया है.
होडल थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि शहर के अंदर सभी लोगों ने जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन किया है और लोग घरों के अंदर बैठे हुए हैं और सड़कें और बाजार सुनसान पड़े हैं. ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार मामराज सिंह ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया है और गांव और शहर पूरी तरह से सुनसान हैं और जनता ने कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन किया है.