नई दिल्ली/पलवल: कोरोना को लेकर पलवल जिले से राहतभरी खबर सामने आई है. पूरे हरियाणा में सबसे बढ़िया रिकवरी रेट इस समय पलवल जिले का ही है और पलवल में कोरोना मरीज भी तेजी से इस वायरस के मात दे रहे है. अगर नए पॉजिटिव सामने आ रहे हैं तो इससे ज्यादा मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं.
पलवल दे रहा कोरोना को मात
पलवल में मंगलवार को 20 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं तो वहीं 25 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन ब्रह्मदीप ने की है. उन्होंने बताया कि पलवल जिला पूरे हरियाणा प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट में 92.21 प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा रिकवरी वाला जिला बन गया है.
92 प्रतिशत के पार पहुंचा रिकवरी रेट
सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिहं ने बताया कि जिले में अभी तक 1,412 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1,302 लोग ठीक होकर घर जा चुके है. इस समय कोविड19 अस्पताल में 99 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि जिले में 28 हजार लोगों के सैंपल लिए जा चुके है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए दो गज की दूरी बनाऐं और मॉस्क का प्रयोग अवश्य करें.