दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल में कोरोना के 10 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस हुए 158 - पलवल कोरोना अपडेट

पलवल में कोरोना के नए मामलों का आना जारी है. सोमवार को भी पलवल में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 150 के पार पहुंच गई है.

palwal new corona virus case update
पलवल

By

Published : Jul 27, 2020, 1:54 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में बढ़ते कोविड19 महामारी के खतरे ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. पलवल में रोजाना नए मामले आ रहे हैं. सोमवार को पलवल में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है. रविवार को भी पलवल में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए थे.

बता दें कि नए मामलो के आने के बाद पलवल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 820 तक पहुंच गया है. अभी ये नए मामले कहा से आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इस दौरान संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया जा रहा है. अभी पलवल में 206 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

राहत की बात ये है कि पलवल में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. पलवल में कोरोना रिकवरी रेट भी 80 प्रतिशत तक पहुंच गया है. 820 कोरोना मरीजों में से 653 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना के 158 एक्टिव केस बचे हैं. अभी तक पलवल में कोरोना से 9 मरीजों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details