नई दिल्ली/पलवल: रविवार को पलवल में कोरोना का कहर देखने को मिला. रविवार को पलवल में 11 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. अभी किसी मरीज के ठीक होने की पुष्टि नहीं है. नए केस आने के बाद पलवल में कोरोना के एक्टिव मामले 116 हो गए हैं.
पलवल में रविवार दोपहर तक 11 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस हुए 116 - पलवल न्यू कोरोना केस
पलवल में नए कोरोना केसों का आना जारी है. रविवार को भी जिले में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
![पलवल में रविवार दोपहर तक 11 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस हुए 116 palwal new corona virus case update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7615287-thumbnail-3x2-pwet.jpg)
बता दें कि पलवल में रोजाना नए मामलों का आना जारी है. रविवार दोपहर तक पलवल में कोरोना के 11 केस मिले. पलवल में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 के छूने वाला है.
अभी पलवल से कोरोना से मौत एक ही हुई है. मृतक मरीज पलवल सब्जी मंडी में आढ़ती का काम करता था. कोरोना के मामले में पलवल हरियाणा में सातवें स्थान पर है. बात करें हरियाणा की तो प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. सबसे ज्यादा मामले फरीदाबाद और गुरुग्राम से सामने आ रहे हैं. रविवार दोपहर तक प्रदेश में 220 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.