नई दिल्ली/पलवलःमिशन इंद्रधनुष और टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर जागरुकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हथीन के सभी सरपंचो-पंचो की बैठक का आयोजन किया गया. हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने पंच-सरपंचों से स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान किया. इस दौरान विधायक प्रवीण डागर ने हथीन के सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे की सुविधा का शुभारंभ भी किया.
विधायक प्रवीण डागर ने ली अहम बैठक मिशन इंद्रधनुष पर 'मास्टर' प्लान
सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से किए जाने वाले टीकाकरण से अवगत कराना है. ताकि जिले के सभी बच्चों का बचपन स्वस्थ व खुशहाल बनाया जा सके. उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम पलवल जिले में जारी है. उन्होंने हथीन क्षेत्र में अभियान को सफल बनाने के लिए पंचो व सरपंचो से गांवों में होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया.
आयुष्मान कार्ड के प्रति किया जागरुकता
डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने कहा कि इसके अलावा इस दौरान मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए सरपंचों को जागरूक किया गया. वहीं आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी परिवारों की सूची सरपंचों को सौंपी गई और जिन परिवारों के आयुष्मान भारत के कार्ड नहीं बने हैं उन्हें अपने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्ररित किया गया.