दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Palwal minor rape accused arrested

पलवल में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते 23 अगस्त को आरोपी ने 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.

Palwal minor rape accused arrested
पलवल नाबालिग दुष्कर्म

By

Published : Aug 30, 2020, 10:49 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: डरा-धमका कर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बीत 23 अगस्त को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है.

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल, देखें वीडियो

बता दें कि पलवल जिले में आए दिन नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है, लेकिन उसके बाद भी आरोपियों मैं पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है. वहीं महिला थाना प्रभारी अंजू देवी बताया कि पलवल में एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी ने बच्ची के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी. इसी को लेकर पीड़ित बच्ची ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया और परिजनों ने इसकी शिकायत महिला थाना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि आज आरोपी का मेडिकल चेकअप करा कर अदालत में पेश करके जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details