दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवलः 1969 में बनी बिल्डिंग में चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र - palwal mindkaula village health center

हथीन के गांव मिंडकौला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से जर्जर हो चुकी बिल्डिंग में चल रहा है, जो कभी भी किसी की जान ले सकती है. वहीं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के दावे करने वाली सरकार को लोगों की जान माल की कोई परवाह नहीं है.

palwal mindkaula village health center in bad condition
पलवल

By

Published : Jul 29, 2020, 8:12 AM IST

Updated : Jul 29, 2020, 11:43 AM IST

नई दिल्ली/पलवल:हथीन के गांव मिंडकौला में नियमों और आमजन की सुरक्षा को ताक पर रख जर्जर घोषित भवन में प्रसूति केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र चलाया जा रहा है. साल 1969 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री खुर्शीद अहमद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया था, लेकिन करीब ढाई वर्ष पहले ही ये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. बावजूद इसके जर्जर घोषित इस इमारत में आमजन की सुरक्षा को दांव पर लगाकर अभी भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां स्वास्थ्य केंद्र चलाया जा रहा है.

जर्जर हो चुकी बिल्डिंग में चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

जगह-जगह प्लास्टर गिरता रहता

स्वास्थ्य केंद्र की दीवारों और छत से जगह-जगह प्लास्टर गिरता रहता है, लेकिन डॉक्टरों, स्टाफ नर्स और तीमारदारों की जान की फिक्र ना तो स्वास्थ्य विभाग को है और ना ही हरियाणा सरकार को है. इस स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली के ये हालात तो तब हैं, जब प्रदेश की सत्ता में काबिज भाजपा का हथीन विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रवीण डागर इसी गांव के निवासी हैं. फिर भी किसी को कोई परवाह नहीं है.

स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बैठने के लिए जगह ना होने के कारण रिहायशी क्वार्टर में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ को बैठाने की व्यवस्था की हुई है. जिसके कारण मजबूरी वश जर्जर पड़े रिहायशी क्वार्टर में स्टाफ जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं. मंगलवार को जब हमारी टीम ने प्राथमिक केंद्र का निरीक्षण किया तो पता चला कि केंद्र पर कोई चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद नहीं था.

स्वास्थ्य केंद्र भी स्टाफ नर्स के भरोसे चल रहा है. पूछने पर पता चला कि एक डॉक्टर की ड्यूटी लगी हुई थी, लेकिन जिला अस्पताल में कोविड-19 में ड्यूटी लगी होने से तीन दिन में एक बार ही केंद्र पर आते हैं. आपातकाल में मरीजों को हथीन या पलवल लेकर जाने को ग्रामीण मजबूर हैं.

'अब तक नहीं हुआ समस्या का समाधान'

अपने बच्चे का इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए गांव मिंडकौला निवासी सहदेव ने बताया कि इस परिसर की पूरी बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जो कभी भी किसी की जान ले सकती है. उन्होंने बताया कि जिस डॉक्टर की यहां ड्यूटी लगी हुई है वो ज्यादातर यहां आते ही नहीं हैं और आते भी हैं तो कोई टाइम नहीं है. उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से प्रसूति वार्ड ऐसी ही जर्जर हालात में पड़ा हुआ है. कई बार आवाज उठाने के बाद भी इस विकट समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.

जिस डॉक्टर की ड्यूटी यहां लगी हुई है, वो दस बजे प्रार्थमिक स्वास्थय केंद्र पर पहुंचे. जब हमारी टीम और इलाज कराने यहां पहुंचे लोगों ने डॉक्टर से देरी से आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वो सामान्य अस्पताल पलवल से आए हैं और उनकी कोविड 19 में ड्यूटी लगी हुई है.

साथ ही उन्होंने भी इस बात को माना कि इस बिल्डिंग की स्थिति पूरी तरह खराब है और ये पूरी तरह जर्जर है और पिछले कई सालों से प्रसूति भवन इसी जर्जर बिल्डिंग में चल रहा है. यहां ड्यूटी पर तैनात एकमात्र डॉक्टर ने माना कि पिछले बीस साल से प्रसूति केंद्र इसी जर्जर बिल्डिंग में चल रहा है.

विकराल समस्या पर बीजेपी विधायक मौन

जब इस विकट समस्या के बारे में हमने खुद मिंडकौला के निवासी और हथीन से सत्तारूढ़ भाजपा के वर्तमान विधायक प्रवीण डागर से बात करनी चाही तो उन्होंने इसके बारे में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. जिससे ये साबित होता है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के वादे करने वाली सरकार के सभी वादे और दावे केवल मात्र ढकोसला हैं. जमीनी स्तर पर हालात बद से बदतर हैं.

पलवल जिले के सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह से बात की तो उन्होंने ने बताया कि बिल्डिंग को कंडम घोषित किया जा चुका है और नए भवन के निर्माण के लिए सरकार और उच्चाधिकारियों को लिखकर भेज दिया गया है. जल्द ही मंजूरी मिलने के बाद नए भवन का निर्माण कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि फिलहाल मरम्मत के लिए करीब 11 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं और मिंडकौला प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सरकार को भेजा हुआ है. उम्मीद है जल्द नए भवन की व्यवस्था हो जाएगी. वहीं इस बारे में विधायक से भी बात हुई है. जब तक भवन को रिपेयर किया जाता है इस केंद्र को किसी स्कूल, कॉलेज या स्टेडियम में शिफ्ट किया जाए. उन्हें उम्मीद है की जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा.

Last Updated : Jul 29, 2020, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details