दिल्ली

delhi

पलवल में अभी भी जारी प्रवासी मजदूरों का पलायन, मदद की कर रहे हैं अपील

By

Published : May 10, 2020, 1:55 PM IST

पलवल में भूखे-प्यासे थके-हारे प्रवासी मजदूरों ने ईटीवी भारत से अपना दुखड़ा सुनाया. उन्होंने सरकार से मदद की अपील भी की.

palwal migrant workers appealed for help to go back hometown
जारी है प्रवासी मजदूरों का पलायन

नई दिल्ला/पलवल:लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी मजदूरों का पलायन जारी है. ये मजदूर मीलों-मील पैदल चल रहे हैं. छोटे-बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग तपती दोपहरी में चले जा रहे हैं. पैरो में छाले पड़ चुके हैं लेकिन बस चले जा रहे हैं, इस उम्मीद में कि ये किसी तरह अपनी मंजिल तक पहुंच जाएं.

दोपहर के समय धूप से बचने के लिए प्रवासी मजदूरों का जत्था पलवल में हाइवे किनारे पेड़ो के नीचे छांव के लिए ठहरा. घर जाने के लिए बेताब इन मजदूरों से ईटीवी भारत की टीम ने भी बातचीत की. इस बातचीत में मजदूरों ने अपनी परेशानियों को साझा किया. मजदूरों का कहना है कि सरकार उन्हें घर तक पहुंचने में मदद करे.

वहीं कुछ मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन में पुलिस काफी परेशान करती है. उन्हें पुलिस की मार का डर रहता है. मजदूरों का कहना है कि पुलिस से छिप कर सड़कों पर निकलना पड़ता है. उन्हें भूख-प्यास का सामना करना पड़ रहा है. उनके पास पैसे भी नहीं बचे हैं और ना ही खाने-पीने का सामान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details