नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलावलपुर चौक पर स्थित मेडिकल स्टोर पर बुधवार को छापेमारी कर आरोपी को रंगे हाथ गर्भपात वाली किट बेचते पकड़ा है. दो दिन पूर्व भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीआईए के साथ संयुक्त छापेमारी कर हरिनगर निवासी सोनू के निवास से इसी प्रकार की दवाईयां बरामद की थी.
पलवल में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इंचार्ज उप सिविल सर्जन डॉ. जेपी प्रसाद ने बताया कि जिला सिविल सर्जन डॉ. ब्रहमदीप को शिकायत मिल रही थी कि अलावलपुर चौक पर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक गर्भवात वाली किट बेचता है. शिकायत के आधार पर टीम गठित की गई जिसमें एलएमओ डॉ. प्रियंका शर्मा व ड्रगस कंट्रोरल अधिकारी कृष्ण कुमार को शामिल किया गया.