दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गर्भपात वाली किट बेचते रंगे हाथ पकड़ा गया मेडिकल स्टोर संचालक - पलवल मेडिकल संचालक गिरफ्तार

पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर स्टोर संचालक को रंगे हाथ गर्भपात वाली किट बेचते पकड़ लिया है.

palwal health dept caught medical store owner for selling Abortion kit
गर्भपात वाली किट बेचते पकड़ा गया मेडिकल स्टोर संचालक

By

Published : Sep 2, 2020, 9:24 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलावलपुर चौक पर स्थित मेडिकल स्टोर पर बुधवार को छापेमारी कर आरोपी को रंगे हाथ गर्भपात वाली किट बेचते पकड़ा है. दो दिन पूर्व भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीआईए के साथ संयुक्त छापेमारी कर हरिनगर निवासी सोनू के निवास से इसी प्रकार की दवाईयां बरामद की थी.

गर्भपात वाली किट बेचते पकड़ा गया मेडिकल स्टोर संचालक

पलवल में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इंचार्ज उप सिविल सर्जन डॉ. जेपी प्रसाद ने बताया कि जिला सिविल सर्जन डॉ. ब्रहमदीप को शिकायत मिल रही थी कि अलावलपुर चौक पर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक गर्भवात वाली किट बेचता है. शिकायत के आधार पर टीम गठित की गई जिसमें एलएमओ डॉ. प्रियंका शर्मा व ड्रगस कंट्रोरल अधिकारी कृष्ण कुमार को शामिल किया गया.

टीम ने एक फर्जी ग्राहक बनाकर मेडिकल स्टोर पर भेजा तो स्टोर संचालक गांव मितरोल निवासी महेश ने गर्भवती महिला को लेकर अगले दिन सुबह 11 बजे आने को कहा. टीम द्वारा बनाया गया ग्राहक गर्भवती महिला को लेकर मेडिकल स्टोर पर पहुंचा और महेश को हस्ताक्षर किए हुए 500 रुपये दे दिए. टीम भी पीछा करते हुए मेडिकल स्टोर के आसपास पहुंच गई.

जैसे ही महेश ने गर्भपात वाली किट ग्राहक को दी तो टीम ने तुंरत छापेमारी कर महेश को रंगे हाथ पकड़ लिया और साथ ही उसके कब्जे से हस्ताक्षर किए गए 500 रुपये भी बरामद हो गए. सूचना मिलते ही कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details